नीमच जिले के प्राकृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा ओपन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 मार्च से दिनांक 02 अप्रेल 2022 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले में निवास करने वाले समस्त नागरिक सहभागिता कर सकते है।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए 05 केटेगरी निर्धारित की गई है।
नीमच जिला क्षैत्रान्तर्गत
1. प्राकृतिक स्थल
2. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल (पर्यटन की दृष्टि से)
3. ऐतिहासिक स्थल
4. वंडर ऑफ वाटर (तालाब, नदी, झीले)
5. संस्कृति व उत्सव (त्यौहार)
प्रतियोगिता में प्रत्येक केटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार प्रथम 5000/- रूपये, द्वितीय 3000/- रूपये, तृतीय 2000/- रूपये तथा 10 फोटोग्राफ का चयन रेण्डम्ली लाटरी सिस्टम से किया जाएगा जिन्हे सात्वना पुरस्कार 1000-1000 रूपये दिये जाएंगे। पुरस्कृत फोटोग्राफ को सार्वजनिक स्थलो पर भी नाम सहित लगाया जावेगा।
प्रतियोगिता की शर्ते –
1. फोटोग्राफ की साइज A4 (8.5×11 इंच) होनी चाहिए।
2. प्रत्येक फोटोग्राफ को टाइटल देना आवश्यक है।
3. फोटोग्राफ सील बंद लिफाफे में जमा कराना होगा। लिफाफे पर फोटोग्राफ का टाइटल, फोटोग्राफ का स्थान तथा इस आशय का प्रमाण पत्र की यह मेरे द्वारा दिनांक ……………….. को लिया गया है, प्रतिभागी का नाम, पूर्ण पता, हस्ताक्षर व मोबाइल नम्बर लिखकर जिला पंचायत नीमच के कक्ष क्र. 02 में दिनांक 04.04.2022 तक कार्यालयीन समय में जमा करवाएं। उक्त दिनांक के पश्चात प्रविष्टियों को स्वीकार नही किया जावेगा।
4. एक प्रतिभागी अधिकतम तीन केटेगरी में भाग ले सकता है एवं प्रत्येक केटेगरी हेतु केवल एक ही फोटोग्राफ मान्य होगा।
5. फोटोग्राफ उक्त केटेगरी अनुसार केवल नीमच जिला क्षैत्रान्तर्गत के ही मान्य होंगे।