बंद करे

जिले के बारे में

नीमच जिला 24o 15 से 25o 02 उत्तरी अक्षांतर से लेकर 74o 43 से 75o 37 पूर्व देशांतर के मध्य स्थित है नीमच जिला उत्तर में राजस्थान और पूर्व और दक्षिण में मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से घिरा हुआ है प्रशासनिक और भोगोलिक क्षेत्रफ़ल की द्रष्टि से नीमच का कुल क्षेत्रफ़ल 3,875 वर्ग किलोमीटर है जिले में कुल बसे हुए गावो की संख्या 804 है नीमच जिले में कुल 12 शहर है जिसमे नीमच नगर पालिका परिषद तथा अठाना, डिकेन, जावद, जीरन, कुकरेश्वर, मनासा, नयागांव, रामपुरा, रतनगढ़, सरवानिया महाराज, सिंगोली प्रमुख नगर परिषद है

नीमच जिले में 03 उपखंड(नीमच, जावद, मनासा) है तथा 07 तहसील (नीमच ग्रामीण, नीमच शहरी,जीरन, मनासा, रामपुरा, जावद, सिंगोली) है

स्थिति:

24o 15 से 25o 02 उत्तरी अक्षांतर

74o 43 से 75o 37 पूर्व देशांतर

जिले के गठन का वर्ष:

1998

आसन्न जिलों का नाम:

राजस्थान राज्य, मंदसौर जिला